लोकसभा स्पीकर ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है ताकि 25 अप्रैल से शुरू होने जा रहे संसद के बजट सत्र के दौरान सदन को सुचारू रूप से चलाया जा सके.
कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी ने बैठक में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के मुद्दे को उठाया.
दूसरी तरफ लोकसभा सांसद जीतेंद्र रेड्डी ने दिल्ली में ऑड-इवन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि उनके पास सिर्फ एक वाहन है इसलिए दूसरे इंतजाम किए जाएं.
सूखे और पानी के संकट का मुद्दा
कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'उत्तराखंड का मसला प्राथमिकता पर है और इस मामले पर कई विपक्षी पार्टियां भी उनके सपोर्ट में हैं. इसके अलावा सूखे और पानी का संकट भी चर्चा का मुद्दा है.'
लोकतंत्र बचेगा, तभी होंगे चुनाव
पीएम मोदी ने पिछले दिनों सुझाव दिया था कि देश के समय और पैसे की बर्बादी रोकने के लिए विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ होने चाहिए. इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम पर नाचेंगे. लोकतंत्र बचेगा, तभी तो चुनाव होगा. पहले लोकतंत्र को बचाएं. पीएम उसके बाद ये सब बात करें.'