बुधवार को श्रीनगर में हुए आतंकी हमले को लेकर गुरुवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ. लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने सरकार से सवाल किया कि हम सिर्फ श्रद्धांजलि देते रहेंगे क्या? श्रद्धांजलि के वक्त सत्ता पक्ष के नेता सदन में मौजूद नहीं थे जिसपर आपत्ति जताते हुए सुषमा ने कहा कि श्रद्धांजलि के वक्त गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे सदन में मौजूद क्यों नहीं थे. उन्होंने कहा कि जवानों पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सुषमा ने जम्मू-कश्मीर से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (AFSPA)
हटाने की मांग करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आखिर ऐसी मांग क्यों उठ रही है.
सुषमा ने पूछा कि जब आतंकी हमले की पूर्व सूचना थी तो जवानों को क्यों जान गंवानी पड़ी? पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की अजमेर यात्रा की चर्चा करते हुए विपक्ष की नेता ने कहा कि अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान ने इस मामले में स्टैंड लिया ने सरकार ने कुछ भी नहीं किया. गौरतलब है कि बुधवार को श्रीनगर में सीआरपीएफ के बंकर पर हमले में 5 जवान शहीद हो गए जबकि 7 अन्य घायल हो गए थे.