काले धन पर संसद में मंगलवार को जोरदार हंगामा मचा. हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.
संसद की कार्यवाही आरंभ होते ही तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने कालाधन के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया. काले धन पर विरोध करने के लिए टीएमसी सांसद काला छाता लेकर सदन में पहुंचे थे. इन छतरियों पर काला धन वापस लाने की बात लिखी हुई थी. टीएमसी सांसदों ने दोनों सदनों में हंगामा किया.
आपको बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है, लेकिन सोमवार को राज्यसभा सदस्य और पूर्व पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा के निधन की वजह से आज की कार्यवाही नए मंत्रियों के परिचय और नए सदस्यों के शपथ लेने के बाद स्थगित कर दी गई. यह शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा. इस शीतकालीन सत्र में सरकार अपने आर्थिक एजेंडे को आगे बढ़ाना चाहती है. इस आर्थिक एजेंडे में बीमा बिल सहित 39 विधेयक पास कराने की कोशिश करेगी.