scorecardresearch
 

दिन-ब-दिन बढ़ रहा है पोप की ब्रिटेन यात्रा का विरोध

पादरियों द्वारा यौन अपराधों को लेकर पोप को मुकदमे की कार्रवाई के दायरे में लाने की सम्भावनाओं की तलाश के बीच ब्रिटेन में पोप बेनेडिक्ट सोलहवें की प्रस्तावित यात्रा का विरोध दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.

Advertisement
X

Advertisement

पादरियों द्वारा यौन अपराधों को लेकर पोप को मुकदमे की कार्रवाई के दायरे में लाने की सम्भावनाओं की तलाश के बीच ब्रिटेन में पोप बेनेडिक्ट सोलहवें की प्रस्तावित यात्रा का विरोध दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.

आगामी सितम्बर में पोप की इंग्लैंड और स्कॉटलैंड की चार दिवसीय यात्रा के खिलाफ 10 हजार से ज्यादा लोगों ने एक वेबसाइट पर दी गई याचिका पर दस्तखत किये हैं. पोप की यात्रा से ब्रिटेन के करदाताओं की गाढ़ी कमाई के डेढ़ करोड़ पौंड खर्च होंगे.

समूचे यूरोप में कैथोलिक ईसाइयों द्वारा यौन दुराचार के बढ़ते मामलों की वजह से पोप की यात्रा के खिलाफ अभियान पूरे महादेश में जोर पकड़ रहा है.

हालांकि बेनेडिक्ट को कभी किसी अपराध में लिप्त नहीं पाया गया लेकिन ब्रिटेन के शीष वकील इस बात की सम्भावनाएं तलाश रहे हैं कि क्या पोप को एक राष्ट्र प्रमुख होने की वजह से मुकदमे की कार्रवाई के दायरे से बाहर रखना चाहिये या फिर उन पर पुरोहितों द्वारा किये जाने वाले यौन र्दुव्‍यवहार को कथित सुव्यवस्थित कवच मुहैया कराने के लिये सार्वभौमिक अधिकार क्षेत्र के सिद्धांत के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement