सीएजी रिपोर्ट संसद में पेश होने के बाद कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि विपक्ष प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है.
विपक्ष पर कोयला घोटाले को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए जायसवाल ने कहा कि संसद की कीमत पर राजनीति करना गलत है. उन्होंने कहा कि घोटाले में पीएम का नाम लेना एकदम गलत है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कारण ही भारत वृद्धि कर रहा है और इसकी वृद्धि दर 6 फीसदी से ज्यादा है.
हालांकि कोयला मंत्री ने कहा कि जिन कंपनियों को कोयला ब्लॉक आवंटित किया गया है और वो इसमें काम करने में देरी करते हैं तो उनपर कार्रवाई होगी.
कोयला मंत्री ने सीएजी के काम को सही बताते हुए कहा कि सीएजी एक संवैधानिक संस्था है और उसका काम है खर्चो का हिसाब-किताब रखना. उसे केवल नफा नुकसान दिखाना होता है.
अपनी दलील को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि देश में हजारों ट्रेन चलती हैं और अगर आप सीएजी से पूछेंगे कि क्या जनता एक्सप्रेस को चलाना चाहिए या नहीं तो वह नहीं ही जवाब देगी. लेकिन सरकार को जनता का हित भी देखना होता है. ठीक उसी तरीके से डीजल पर सब्सिडी को सीएजी तो 12 बजे रात से बंद करने को कह दे लेकिन यह करना संभव नहीं है.
श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि विपक्ष संसद में बहस नहीं करना चाहता क्योंकि उसे पता है कि वह बहस में नहीं टिक पाएगा इसी कारण विपक्ष संसद को चलने नहीं दे रहा है.
उन्होंने कहा कि झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उड़ीसा के सरकारों में भी नीलामी के खिलाफ पत्र लिखे हैं और इन राज्यों में कांग्रेस नहीं बीजेपी या फिर दूसरी पार्टियों की सरकारें चलती थीं.