कुछ प्रमुख नेताओं के फोन कथित तौर पर टैप किए जाने संबंधी मीडिया रिपोर्ट को लेकर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल नहीं हो सका और बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी.
उच्च सदन में सुबह 11 बजे बैठक शुरू होने पर सभापति हामिद अंसारी ने मनोनीत सदस्य बी. जयश्री को सदस्यता की शपथ लेने बुलाया. जयश्री के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद जैसे ही सभापति ने प्रश्नकाल शुरू करने को कहा, प्रमुख नेताओं के फोन कथित तौर पर टैप किए जाने के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया.
भाजपा, जद (यू), सपा, बसपा और वाम दल चाहते थे कि प्रश्नकाल स्थगित कर फोन टैपिंग मुद्दे पर चर्चा हो और सरकार स्पष्टीकरण दे. भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नेताओं के फोन टैप करना लोकतंत्र का अपमान है. इसी दल के एस एस अहलूवालिया और एम वेंकैया नायडू ने भी कुछ कहा लेकिन हंगामे के कारण उनकी बात सुनाई नहीं दी.
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ‘उच्च सदन के सदस्यों ने कुछ मुद्दे उठाये हैं और नोटिस भी दिये हैं. सरकार प्रश्नकाल के बाद सदन में वक्तव्य देगी.’ इसके बाद सभापति अंसारी ने विपक्षी सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने का अनुरोध किया लेकिन हंगामा बढ़ता देख उन्होंने बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी.