scorecardresearch
 

केरल विधानसभा से विपक्ष का वॉक आउट

कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी यूडीएफ के सदस्यों ने आज केरल विधानसभा से वॉकआउट कर दिया. वॉकआउट कारण रहा विपक्ष के काम रोको प्रस्ताव को अध्यक्ष की अनुमति न मिलना.

Advertisement
X

कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी यूडीएफ के सदस्यों ने आज केरल विधानसभा से वॉकआउट कर दिया. वॉकआउट कारण रहा विपक्ष के काम रोको प्रस्ताव को अध्यक्ष की अनुमति न मिलना. यह प्रस्ताव पैट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों के विरोध में सत्ता पक्ष द्वारा 10 दिन के भीतर दोबारा बंद आयोजित और उस से आम जनता को होने वाली परेशानी के मामले पर चर्चा के लिए दिया गया था.

Advertisement

इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस के उपनेता जी कार्तिकेयन ने कहा कि एक ही मुद्दे को लेकर दूसरी बार बंद करना आज तक कभी नहीं हुआ. और त्रिपुरा की वाम सरकार के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने अपने राज्य में ‘पर्याप्त विवेक’ का परिचय देते हुए दूसरे बंद का आह्वान नहीं किया.

कार्तिकेयन ने आरोप लगाया कि माकपा और भाजपा का आज का बंद वाम के लिए अहम है इस के सहारे ही वह भविष्य में गठबंधन का रास्‍ता खोल लेना चाहती है.

कांग्रेस नेता कार्तिकेयन ने पेट्रोलियम उत्‍पादों से अतिरिक्‍त राजस्‍व कर हटाने की मांग भी की.

दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अच्युतानंदन ने कहा कि जरूरी चीजों की कीमत बढ़ने से आम आदमी प्रभावित हुआ है, इसलिए राज्य में 10 दिन के भीतर दोबारा बंद करने के लिए वह शर्मिंदा नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement