नोटबंदी को लेकर गुरुवार को संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ. नोटबंदी पर बहस के लिए विपक्षी दल पीएम मोदी को संसद बुलाने पर अड़ी हुई है. सुबह जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो बिना क्रम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बोलने को लेकर विपक्षी दलों ने हंगामा किया. इतना ही नहीं, सपा सांसद अक्षय यादव ने स्पीकर की ओर पेपर भी उछाला. हंगामे के कारण लोकसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है, जबकि राज्यसभा में हंगामा जारी है.
ये चल रहा है संसद में...
1. मनमोहन सिंह राज्यसभा में बोलने के लिए खड़े हुए. जेटली ने कहा कि वो बोल सकते है, लेकिन डिबेट शुरू हो. ये नहीं हो सकता कि सिर्फ आप बोले और किसी को न बोलने दें.
2. सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा- नोटबंदी मामले में मोदी जी आपने जेटली जी को भी नहीं बताया, वरना वो मेरे कान में जरूर बता देते. नरेश अग्रवाल के इस बयान पर पीएम मोदी और वित्त मंत्री जेटली भी हंस पड़े.
3. विपक्ष ने कहा- 28 नवंबर से पहले सरकार के साथ किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं होगी. नोटबंदी को लेकर 28 को विपक्ष जन आक्रोश आंदोलन कर रही है.
PM should come in the house and participate in the debate. Why is he running away?: BSP Chief Mayawati in RS
— ANI (@ANI_news) November 24, 2016
4. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा- नोटबंदी पर पीएम का सर्वे पूरी तरह से फर्जी है. पीएम ने ऐसे हालात बना दिए हैं कि देश की 90-95 फीसदी जनता लाइन में लगी है. अगर पीएम में हिम्मत हो तो लोकसभा भंग कर दोबारा चुनाव कराएं. चुनाव के बाद हकीकत सामने आ जाएगी.
If there is no debate, nobody from the opposition is going to be allowed to speak: Finance Minister Arun Jaitley in Rajya Sabha
— ANI (@ANI_news) November 24, 2016
5. राज्यसभा में हंगामे के बीच सपा सांसद अक्षय यादव ने स्पीकर की कुर्सी की ओर पेपर उछाला. इसके बाद लोकसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.
6.क्रिकेटर युवराज सिंह अपनी शादी पर पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रियों को न्यौता देने देने के लिए संसद भवन पहुंचे.
Delhi: Cricketer Yuvraj Singh reached Parliament to meet PM Narendra Modi pic.twitter.com/cVj1LYXthS
— ANI (@ANI_news) November 24, 2016
7.कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि 24 नवंबर को खत्म हो रही जरूरी जगहों पर चल रही पुराने नोटों की मियाद बढ़ाई जाए.
8.कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा- पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने सदन में बोलने की गुजारिश की. स्पीकर ने उन्हें मंजूरी भी दी, लेकिन वित्त मंत्री जेटली ने उन्हें बोलने से रोक दिया. ये शर्मनाक है. नोटबंदी के बाद देश में वित्तीय संकट है.
9.केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा- नोटबंदी पर बहस से हम नहीं भाग रहे. सरकार बहस के लिए तैयार है. जब सदन में डिबेट शुरू हो गई थी, तब उसे रोका क्यों गया. पीएम मोदी राज्यसभा में बोलने के लिए तैयार हैं.
10.नोटबंदी पर बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा- हम नोटबंदी के फैसले के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन सरकार ने इसे लागू करने में बदइंतजामी की. नोटबंदी के बाद से देश की GDP में 2 फीसदी की गिरावट आई है. अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों की परेशानियों का समाधान निकालना जरूरी है.
10. हंगामे के बाद लोकसभी दिनभर तक के लिए स्थगित कर दी गई.
11.लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा- सपा सांसद अक्षय यादव का स्पीकर की ओर पेपर उछालना अमर्यादित व्यवहार है.
12. स्पीकर की तरफ पेपर उछालने पर सपा सांसद अक्षय यादव ने कहा- मैं नया-नया सांसद हूं. इस बारे में स्पीकर से खुद बात करूंगा.