दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर तेजिंदर खन्ना ने तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के पुलिस हिरासत से भाग निकलने की घटना के जांच के आदेश दे दिए. नगर के एक अस्पताल में ले जाते समय ये आतंकवादी पुलिस हिरासत से भाग गए थे.
एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘‘मजिस्ट्रेट जांच में घटना के सभी पहलुओं की जांच होगी और अधिकारियों की तरफ से लापरवाही का मामला भी इसमें शामिल होगा.’’ जांच उत्तर-पश्चिम जिले के उपायुक्त (राजस्व) डी यादव करेंगे. तीन आतंकवादी अब्दुल रज्जाक, मोहम्मद सादिक और रफाकत अली को लाल किले के नजदीक 9 वर्ष पहले विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली थी और उन्हें पाकिस्तान भेजा जाना था.
मेघालय पुलिस के जवानों की सुरक्षा में गुरु नानक नेत्र अस्पताल ले जाते समय तीनों बच निकले थे. मेघालय पुलिस के ये जवान दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा में प्रतिनियुक्ति पर हैं. तीनों आतंकवादियों के बारे में सूचना देने वालों के लिए दिल्ली पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की और पहचान के लिए उनकी तस्वीरें भी जारी की गईं. गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि उनको गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली और आसपास के इलाकों में चेतावनी जारी कर दी गई है.