scorecardresearch
 

रुचिका मामले में जांच के आदेश दिए थेः ओम प्रकाश चौटाला

रुचिका गिरहोत्रा केस पर उठा बवाल बढ़ता ही जा रहा है. अब हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने इस मामले में अपनी सफ़ाई पेश की है. चौटाला ने कहा कि रुचिका के मामले में चार्जशीट होते ही, उन्होंने राठौड़ को निलंबित कर दिया था.

Advertisement
X

रुचिका गिरहोत्रा केस पर उठा बवाल बढ़ता ही जा रहा है. अब हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने इस मामले में अपनी सफ़ाई पेश की है.

चौटाला ने आज कहा कि रुचिका के मामले में उनका नाम बेवजह घसीटा जा रहा है. जबकि असलियत यह है कि चार्जशीट होते ही, उन्होंने राठौड़ को निलंबित कर दिया था.

उन्होंने कहा कि राठौड़ को जो तरक्की मिली, वो बंसीलाल और भजनलाल के शासनकाल में मिली.

Advertisement
Advertisement