पुलिस महानिदेशक संतोष कुमार राउत ने छतरपुर में पुलिस आरक्षकों की धमकी के चलते दो बहनों द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिये जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस निदेशक स्तर के अधिकारी से इसकी जांच कराने के आदेश दिये हैं.
राउत ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर.सी. अरोरा तथा के.एन. तिवारी गुरुवार को ही छतरपुर पहुंच रहे हैं तथा समूचे मामले की विस्तृत जांच कर अपनी रिपोर्ट शासन को सौपेंगे. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी आरक्षकों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है तथा इनमें से कन्हैयालाल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अरविंदपाल की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि दोनों आरापियों के खिलाफ धारा 306 एवं 384 के तहत प्रकरण भी दर्ज किया गया है. राउत ने कहा कि समूचे मामले की जांच के बाद यदि उक्त दो आरक्षकों के अलावा भी कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया गया तो उसे भी बख्शा नहीं जायेगा.
उल्लेखनीय है कि छतरपुर में बुधवार को दो बहनों दीपांजलि (22) एवं पुष्पांजलि (16) ने दो पुलिकर्मियों द्वारा उन्हें धमकाये जाने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया था जिसके कारण पुष्पांजलि की बुधवार को ही छतरपुर में और दीपांजलि की झांसी अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी. धमकी देने वाले पुलिसकर्मी चाहते थे कि दीपांजलि उनके दो अन्य साथी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मोबाइल से उसके अभद्र चित्र खींचने की शिकायत वापस ले ले.