भुवनेश्वर से 100 किलोमीटर दूर जाजपुर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को हावड़ा चेन्नई कोरोमंडल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने के मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
पूर्व तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जे पी मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना का कारण पता लगाने के लिए च्च्च स्तरीय जांच रेलवे सुरक्षा के मुख्य आयुक्त और अन्य वरिष्ठ द्वारा किए जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि रेल राज्य मंत्री आर वेलू, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एस एस खुराना और बोर्ड के अन्य सदस्य दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे.