scorecardresearch
 

फ़रार सपा विधायक के घर की कुर्की-ज़ब्ती के आदेश

समाजवादी पार्टी के फ़रार विधायक अब्दुल समद अंसारी के ख़िलाफ़ अदालत का रुख सख्त हो गया है. अदालत ने गिरफ़्तारी न होने की सूरत में विधायक के घर की कुर्की-ज़ब्ती के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
X

Advertisement

समाजवादी पार्टी के फ़रार विधायक अब्दुल समद अंसारी के ख़िलाफ़ अदालत का रुख सख्त हो गया है. अदालत ने गिरफ़्तारी न होने की सूरत में फ़रार विधायक के घर की कुर्की-ज़ब्ती के आदेश दे दिए हैं.


वाराणसी के विधायक अब्दुल समद अंसारी पर एडीएम से मारपीट के आरोप हैं. विधायक की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. बाद में पुलिस अदालत से विधायक की कुर्की का आदेश ले आई और विधायक को फरार घोषित कर दिया. कुर्की का आदेश विधायक के घर चस्पा करने पहुंची पुलिस को विधायक के समर्थकों की नाराज़गी का सामना करना पड़ा. समर्थकों ने पुलिस के चिपकाए नोटिस को फाड़ दिया. 


एडीएम का आरोप है कि समद एक महिला का आय प्रमाण पत्र बनवाने उनके दफ़्तर में आए. इसी दौरान दोनों में बहस हुई और समद ने उनके साथ गाली-गलौज और बदसलूकी की. जबकि विधायक अब्दुल समद का कहना है कि उनके ख़िलाफ़ साज़िश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement