पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के साथ हुई घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का अपमान किया गया है और ये अपमान किया अमेरिकी एयरलाइन के स्टाफ ने. मेल टुडे में छपी खबर के मुताबिक ये कुछ दिन पहले की घटना है.
कलाम कंटिनेंटल एयरलाइन से न्यूयॉर्क जा रहे थे लेकिन उन्हें एरोब्रिज पर एयरलाइन स्टाफ ने रोक लिया. एयरलाइन स्टाफ इस बात पर आपस में बहस करता रहा कि कलाम की जांच की जाए या नहीं. इस दौरान वो इंतजार करते रहे. फिर उनसे जूते उतारने को कहा गया और बाकायदा जांच की गई. मोबाइल, पर्स और हैंडबैग को स्कैनर से गुजारा गया.
नियमों के मुताबिक राष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति और वीआईपी लिस्ट में शामिल लोगों की जांच नहीं की जा सकती. दरअसल एरोब्रिज एरिया में किसी विदेशी एयरलाइन के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता, ये ही वजह है कि इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर तैनात भारतीय स्टाफ सबकुछ देखता रह गया.