scorecardresearch
 

पेटेंट मुकदमे में ‘एप्पल’ को 62.55 करोड़ अमेरिकी डॉलर के भुगतान का आदेश

अमेरिका के टेक्सास प्रांत की एक अदालत ने ‘एप्पल’ कंपनी को एक संस्था की ओर से हासिल किए गए पेटेंट अधिकारों के उल्लंघन के मामले में 62.55 करोड़ अमेरिकी डॉलर बतौर जुर्माना भुगतान करने का आदेश दिया है.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिका के टेक्सास प्रांत की एक अदालत ने ‘एप्पल’ कंपनी को एक संस्था की ओर से हासिल किए गए पेटेंट अधिकारों के उल्लंघन के मामले में 62.55 करोड़ अमेरिकी डॉलर बतौर जुर्माना भुगतान करने का आदेश दिया है.

टेक्सास के टायलर स्थित संघीय अदालत के शुक्रवार के आदेश को ‘एप्पल इंक’ ने चुनौती देते हुए कहा है कि अदालत ने उसके कुछ दावों पर ध्यान नहीं दिया है.

यदि इस फैसले को बरकरार रखा जाता है तो पेटेंट के क्षेत्र में यह सबसे बड़े मुकदमों में से एक होगा. वादी का नाम ‘मिरर वर्ल्ड्स’ है जिसकी स्थापना येल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डेविड जेलेर्नटर ने की थी.

Advertisement
Advertisement