scorecardresearch
 

दागी सांसदों पर सरकार का अध्यादेश बकवास, इसे फाड़कर फेंक देना चाहिए: राहुल गांधी

दागियों के चुनाव लड़ने संबंधी सरकारी अध्यादेश पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी से अलग राय देकर चौंका दिया है. अध्यादेश के लिए बेहद कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए राहुल ने कहा, 'अध्यादेश पर मेरी राय है कि यह सरासर बकवास है और इसे फाड़कर फेंक देना चाहिए.'

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

दागियों के चुनाव लड़ने संबंधी सरकारी अध्यादेश पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी से अलग राय देकर चौंका दिया है. अध्यादेश के लिए बेहद कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए राहुल ने कहा, 'अध्यादेश पर मेरी राय है कि यह सरासर बकवास है और इसे फाड़कर फेंक देना चाहिए.'

Advertisement

नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल ने यह बात कही. किसी को ऐसी उम्मीद नहीं थी, शायद इसलिए उन्होंने अपने स्टैंड को दोहराया भी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस मसले पर उनकी सरकार गलत कर रही है.

राहुल ने कहा कि सभी पार्टियां दागियों को टिकट देती हैं और यह इसे रोकने का समय है. उन्होंने कहा, 'मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहता हूं कि इस तरह के समझौते करने से बाज आएं.'

विपक्ष की दलीलों पर सवाल किए जाने पर राहुल ने कहा कि उन्हें विपक्ष ने क्या कहा, इससे लेना देना नहीं है. कांग्रेस क्या कर रही है उन्हें उससे मतलब है और उनकी राय में इस अध्यादेश पर सरकार ठीक नहीं कर रही.

राहुल की देखा-देखी कांग्रेस ने मारी पलटी
राहुल के बयान के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी तुरंत पलटी मार ली. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि राहुल गांधी की राय ही कांग्रेस की राय है. माकन ने कहा, 'राहुल एक व्यक्ति हैं. उनकी व्यक्तिगत सोच है. वह हमारे नेता हैं इसलिए उनकी राय ही कांग्रेस की राय है. इस पर आगे कैसे बढ़ा जाएगा यह पार्टी तय करेगी.'

Advertisement

प्रेस कांफ्रेंस में जब एक पत्रकार ने इसे पॉलिटिकल ड्रामा बताते हुए अजय माकन से सवाल पूछा तो वह बोले, 'आप सवाल पूछिए. राय मत दीजिए.'

गौरतलब है कि अयोग्य ठहराए जाने के खतरों का सामना कर रहे दोषी ठहराए गए सांसदों और विधायकों को बचाने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल एक अध्यादेश को हरी झंडी दिखा चुका है.

Advertisement
Advertisement