scorecardresearch
 

वैलेंटाइन डे पर लोगों को सुरक्षा देने आगे आए संगठन

वैलेंटाइन डे पर सियासत का खेल जोर शोर से चल रहा है. कुछ संगठन कह रहे हैं कि मनाओगे तो खैर नहीं तो कुछ उतर पड़े हैं मैदान में वैलेंटाइन के मतवालों की रखवाली का जिम्मा उठाने.

Advertisement
X

वैलेंटाइन डे पर सियासत का खेल जोर शोर से चल रहा है. कुछ संगठन कह रहे हैं कि मनाओगे तो खैर नहीं तो कुछ उतर पड़े हैं मैदान में वैलेंटाइन के मतवालों की रखवाली का जिम्मा उठाने. आप भोपाल में रहें या फिर जयपुर में. आपको प्यार करने का हक नहीं होगा. अगर आप वैलेंटाइन्स डे को मनाना चाहते हैं, तो कुछ रूढि़वादी ताकतों से सावधान रहिएगा.

भले ही इन कार्यकर्ताओं के नेताओं ने कह रखा हो कि वो प्यार करने वालों को परेशान नहीं करेंगे लेकिन, इन लोगों ने कसम खा रखी है कि ये प्यार करने नहीं देंगे. प्यार करते हुए अगर कोई पकड़ा गया, तो फिर चाहे तो उन्हें शादी करनी पड़ेगी. नहीं तो मिलेगी लाठी.

हालांकि, प्यार करने वालों की मदद करने वाले भी काफी हैं. भोपाल के वकीलों और एनएसयूआई के नेताओं ने प्रेमी-जोड़ों की मदद के पूरे इंतजाम कर रखे हैं. प्यार के दुश्मन भी हैं जोर लगाए और मुहाफिज भी हैं तैयार. और कहावत मशहूर है कि प्यार किया तो डरना क्या.

Advertisement
Advertisement