दिल्ली की पेपर मर्चेन्ट्स एसोसिएशन और राजस्थान की प्रमुख सामाजिक संस्था राजस्थान रत्नाकर ने उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए संयुक्त रूप से 12 लाख इक्कीस सौ रुपये की राशि दी है.
पेपर मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के प्रधान दलीप बिन्दल और राजस्थान रत्नाकर के अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता ने सहायता राशि का चेक केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री कपिल सिब्बल को सौंपा.
इस मौके पर कपिल सिब्बल ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अन्य संस्थाओं को भी उत्तराखंड त्रासदी पीड़ितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए.