पश्चिम बंगाल में बर्ड फ्लू के संक्रमण का असर पड़ोसी राज्य उड़ीसा पर भी देखने को मिल रहा है. यहां गुरुवार सुबह बर्ड फ्लू की आशंका से कम से कम 2000 मुर्गियों को मार दिया गया. राज्य के बालासोर जिले में पश्चिम बंगाल से आई मुर्गे-मुर्गियों को बर्ड फ्लू के भय से मार दिया गया.
मत्स्य और पशु संसाधन विभाग के निदेशक विष्णुपद सेठी ने इस संबंध में जानकारी दी. सेठी ने कहा कि उड़ीसा-पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित लक्ष्मणानंद चौकी पर पशु चिकित्सा अधिकारियों ने गुरुवार तड़के एक निजी बस से मुर्गे-मुर्गियों को जब्त कर बाद में उन्हें मार दिया गया.
सेठी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर राज्य के बाहर मुर्गे-मुर्गियों को भेजते समय जांच नहीं करने का आरोप लगाया.