उड़ीसा के नवरंगपुर जिले में बाढ़ से जलमग्न एक गांव की एक स्कूली इमारत में करीब 300 बच्चे फंसे हुए हैं.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि इंद्रावती नदी के पानी से कोसागुमुदा ब्लाक के केरादिमल गांव जलमग्न हो गया, जिससे वहां की स्कूल की इमारत में बच्चे फंस गये. राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सूर्य नारायण पात्रा ने बताया कि बच्चों ने स्कूली इमारत की छत में शरण ली है. जिला प्रशासन को उन्हें बचाने के लिये तत्काल कदम उठाने को कहा गया है.