scorecardresearch
 

उड़ीसा: बाढ़ प्रभावित स्कूल में 300 छात्र फंसे

उड़ीसा के नवरंगपुर जिले में बाढ़ से जलमग्न एक गांव की एक स्कूली इमारत में करीब 300 बच्चे फंसे हुए हैं.

Advertisement
X

उड़ीसा के नवरंगपुर जिले में बाढ़ से जलमग्न एक गांव की एक स्कूली इमारत में करीब 300 बच्चे फंसे हुए हैं.

Advertisement

सरकारी सूत्रों ने बताया कि इंद्रावती नदी के पानी से कोसागुमुदा ब्लाक के केरादिमल गांव जलमग्न हो गया, जिससे वहां की स्कूल की इमारत में बच्चे फंस गये. राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सूर्य नारायण पात्रा ने बताया कि बच्चों ने स्कूली इमारत की छत में शरण ली है. जिला प्रशासन को उन्हें बचाने के लिये तत्काल कदम उठाने को कहा गया है.

Advertisement
Advertisement