उड़ीसा में एक सीनियर आईएएस अफसर जगदानंद पांडा और उनके परिवार के 4 लोगों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है.
ये वारदात उड़ीसा के बरगढ़ में हुई. सरसरी तौर पर माना जा रहा है कि आईएएस अफसर जगदानंद पांडा और उनके परिजनों की मौत गोली लगने से हुई है. मरनेवालों में पांडा के अलावा उनके पिता, पत्नी और दो बहनें शामिल हैं. पांडा के बेटे को भी गोली लगी है और वो जख्मी हालत में संबलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. खोजी कुत्तों के साथ फोरेंसिक टीम को बरगढ़ भेजा गया है..पुलिस का कहना है कि ये मामला खुदकुशी का भी हो सकता है..क्योंकि मौका-ए-वारदात पर पांडा की पिस्तौल भी बरामद हुई.
जगदानंद पांडा दिल्ली में विदेश मंत्रालय में तैनात थे. कुछ दिनों पहले उनके गांव पर सीबीआई का छापा भी पड़ा था.