scorecardresearch
 

उड़ीसा: माओवादियों का पुलिस थाने पर हमला

हथियारों से लैस माओवादियों ने उड़ीसा के क्योंझर जिले में एक पुलिस थाने और वन कार्यालय को निशाना बनाया और उनमें आग लगा कर एक पुलिसकर्मी का अपहरण कर लिया.

Advertisement
X

हथियारों से लैस माओवादियों ने उड़ीसा के क्योंझर जिले में एक पुलिस थाने और वन कार्यालय को निशाना बनाया और उनमें आग लगा कर एक पुलिसकर्मी का अपहरण कर लिया.

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्वचालित हथियारों के साथ आए 80 के करीब माओवादियों ने यहां के 22 किलोमीटर दूर दैतारी शहर में पुलिस थाने और नजदीक के वन कार्यालय में गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि थाने पर तैनात सात पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की. घटना के बाद सहायक पुलिस उपनिरीक्षक उमेश चंद्र मरांडी लापता बताये जा रहे हैं. आशंका जतायी जा रही है कि नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया.

Advertisement
Advertisement