हथियारों से लैस माओवादियों ने उड़ीसा के क्योंझर जिले में एक पुलिस थाने और वन कार्यालय को निशाना बनाया और उनमें आग लगा कर एक पुलिसकर्मी का अपहरण कर लिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्वचालित हथियारों के साथ आए 80 के करीब माओवादियों ने यहां के 22 किलोमीटर दूर दैतारी शहर में पुलिस थाने और नजदीक के वन कार्यालय में गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि थाने पर तैनात सात पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की. घटना के बाद सहायक पुलिस उपनिरीक्षक उमेश चंद्र मरांडी लापता बताये जा रहे हैं. आशंका जतायी जा रही है कि नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया.