उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विधानसभा में भारी हंगामें के बीच ध्वनि-मत से विश्वास मत हासिल कर लिया है. इससे पहले विश्वास मत पर बहस के दौरान एक विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष के ऊपर कुर्सी फेंद दी.
इस घटना के बाद विधानसभा में तनाव पूर्ण माहौल हो गया है. भाजपा के समर्थन वापस लेने के बाद बीजेडी सरकार अल्पमत में आ गई थी. आज मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विधानसभा में विश्वास मत पेश किया.
गौरतलब है कि अल्पमत में आई बीजेडी सरकार को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना था. इससे पहले बीजेडी ने सभी विधायकों को सदन में हाजिर होने का व्हिप जारी कर दिया था तो भाजपा ने अपने विधायकों को सरकार के खिलाफ वोट देने का व्हिप जारी किया.
वैसे नवीन पटनायक 78 विधायकों के समर्थन का दावा पहले ही पेश कर चुके थे. इनमें बीजेडी के 61 विधायकों के अलावा एनसीपी के 2, जेएमएम के 4, निर्दलीय 7, सीपीआई का 1 और 1 सीपीएम के हैं. 147 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 74 वोटों की ज़रूरत थी.
78 विधायकों के समर्थन का दावा कर रही बीजेडी का कहना था कि उसे भाजपा के कई असंतुष्ट विधायकों का समर्थन भी हासिल है.