ओडिशा के सुंरगढ़ जिले में एक भीषण सड़क हादसे में नौ कबड्डी खिलाड़ियों की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को राउरकेला के आईजीएच में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा शनिवार को सुंदरगढ़ जिले के सुरापल्ली में उस वक्त हुआ, जब खिलाड़ियों को ले जा रहा मिनी ट्रक पुल से नीचे जा गिरा. बताया जाता है कि हादसा ड्राइवर द्वारा नियंत्रण खोने की वजह से हुआ. सेंधापुर गांव की कबड्डी टीम पड़ोस के धुंडीगांव से टूर्नामेंट खेलकर लौट रही थी.
खिलाड़ियों की मौत से गांव में शोक का माहौल है. इनमें से 7 की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि 2 खिलाड़ियों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. इसके साथ ही घायलों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा.