उड़ीसा में एक आईपीएस अफसर को राष्ट्रपति पदक देने का ऐलान हुआ था. स्वतंत्रता दिवस समारोह में उन्हें बुलाया गया. लेकिन बिना मेडल दिए बैरंग लौटा दिया गया. एक पुलिस अफसर और राष्ट्रपति पदक के अपमान के इस मामले में राष्ट्रपति भवन ने उड़ीसा सरकार से जवाब तलब किया है.
लौटाया गया खाली हाथ
भुवनेश्वर में उड़ीसा के पुलिस अफसरों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित करने के इस समारोह में डी आई जी रैंक के अफसर बिनयतोष मिश्रा को मेडल देने के लिए बुलाया गया. लेकिन खाली हाथ लौटा दिया गया. दो महीने पहले सीआईएसएफ में तैनात बिनयतोष मिश्रा 1983 बैच के उड़ीसा कैडर के आईपीएस हैं.
उड़ीसा सरकार कह रही, कन्फ्यूज़न में हुआ ऐसा
उड़ीसा सरकार को अब लगता है कि कन्फ्यूज़न में ऐसा हो गया. मिश्रा को भुवनेश्वर में सम्मानित करने का न्यौता भेज दिया गया और उनका मेडल भेज दिया सीआईएसएफ महानिदेशक के पास. मामला राष्ट्रपति पदक के अपमान का भी है, लिहाज़ा राष्ट्रपति भवन ने इस मामले में उड़ीसा सरकार से जवाब तलब किया है.