उड़ीसा के बारंग में एक महिला टीचर को बच्चों से सख़्ती के आरोप में गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया गया है.
इस टीचर के ख़िलाफ़ उसी के स्कूल के बच्चों ने शिकायत की थी. बच्चों का आरोप था कि टीचर, लावण्य मंजरी मिश्र, न तो वक़्त पर स्कूल आती हैं और न ही ठीक से क्लास लेती हैं. स्कूल के बच्चे अपनी शिकायत लेकर स्थानीय बीडीओ के पास गए थे. जब वो लौटे तो टीचर ने बच्चों को बेरहमी से पीटा. जिसके बाद अभिभावकों ने टीचर की शिकायत पुलिस में कर दी.
पुलिस ने आरोपी मंजरी मिश्र को गिरफ़्तार कर लिया. स्थानीय बीडीओ ने भी छात्रों से मुलाक़ात करके उन्हें स्थिति बेहतर होने का भरोसा दिया है.