scorecardresearch
 

OROP: अनशन पर बैठे 98 साल के मेजर, डोनेट किए 1 लाख रुपये

वन रैंक, वन पेंशन की मांग पर 98 साल के पूर्व जांबाज मेजर सिंह जंतर-मंतर पर अनशन पर बैठ गए हैं. उन्होंने एक लाख रुपये दान भी किए हैं.

Advertisement
X
धरने पर बैठे पूर्व सैनिक
धरने पर बैठे पूर्व सैनिक

वन रैंक, वन पेंशन की मांग बर बीतते दिन के साथ तेज होती जा रही है. अब 98 साल के पूर्व जांबाज मेजर सिंह जंतर-मंतर पर अनशन पर बैठ गए हैं. वह आमरण अनशन पर बैठने की जिद कर रहे थे, लेकिन पूर्व सैनिकों ने उन्हें 4 घंटे अनशन करने के लिए राजी किया.

Advertisement

मेजर सिंह ने धरने पर बैठे पूर्व सैनिकों की मदद के लिए एक लाख रुपये दान भी किए हैं. इससे पहले वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी भी जंतर-मंतर पहुंचे और वित्त मंत्री को देश का दुश्मन बताया.

7 दिन का अल्टीमेटम, वरना बिहार में खोलेंगे पोल
पूर्व सैनिकों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि 7 दिन के भीतर OROP की घोषणा नहीं हुई तो बिहार में BJP की पोल खोलेंगे. बताएंगे कि BJP सिर्फ वादे करती है, उन्हें पूरे नहीं करती.

 

वतन के लिए मर-मिटने को तैयार, पर नाइंसाफी मंजूर नहीं
रिटायर्ड मेजर जनरल सतबीर सिंह ने कहा कि अब वे इस लड़ाई को देशभर में फैलाने की रणनीति बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम अब भी वतन के लिए मर-मिटने को तैयार हैं, लेकिन नाइंसाफी मंजूर नहीं है.

Advertisement
Advertisement