जंतर मंतर पर आज पूर्व सैनिक सैनिक एकता रैली का आयोजन करेंगे. यह रैली वन रैंक वन पेंशन से जुड़ी पूर्व फौजियों की मांगों को लेकर बुलाई गई है. रैली का वक्त सुबह 10 बजे रखा गया है. रैली में वो सभी पूर्व सैनिक शामिल होंगे जो मोदी सरकार की प्रस्तावित वन रैंक वन पेंशन की योजना से खुश नहीं हैं.
Preparations for ex-servicemen rally over #OROP at Jantar Mantar in Delhi pic.twitter.com/SeGzx1qSTt
— ANI (@ANI_news) September 12, 2015
गौरतलब है कि इससे पहले वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी ) पर अपनी मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों ने 12 सितंबर को जंतर-मंतर पर बड़ी रैली करने का फैसला किया था. हालांकि सरकार ने पूर्व सैनिकों की ज्यादातर मांगे मान ली हैं.