scorecardresearch
 

OROP: रक्षा मंत्री का पूर्व सैनिकों को आश्वासन, PM से बातचीत के बाद अंतिम फैसला

वन रैंक, वन पेंशन के एेलान के बाद केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने असंतुष्ट फौजियों से अनशन खत्म करने की अपील की है. उन्हें सरकार से बातचीत करने के लिए बुलाया है.

Advertisement
X

सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन (OROP) का एेलान कर दिया. लेकिन पूर्व सैनिक इससे पूरी तरह खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि OROP स्वैच्छिक रिटायरमेंट लेने वाले फौजियों के लिए भी लागू होना चाहिए. सरकार ने उन्हें इसके दायरे से बाहर रखा है.

Advertisement

पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधियों ने शनिवार शाम रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से बात भी की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे. चर्चा के बाद मेजर जनरल सतबीर सिंह ने कहा कि वे सिर्फ एक मुद्दे पर स्पष्टीकरण के लिए आए थे. वीआरएस और प्री-मैच्योर रिटायरमेंट पर पर्रिकर से बात हुई है. वह प्रधानमंत्री मोदी से बातकर स्पष्टीकरण देंगे.

हम फिलहाल संतुष्ट, अब मोदी के फैसले का इंतजार
मेजर जनरल सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री के स्पष्टीकरण से हम संतुष्ट हैं. अब PM मोदी के फैसले का इंतजार करेंगे. अनशन खत्म करने का फैसला आज करेंगे.

एक ही गाड़ी से निकले पर्रिकर-राठौड़
बैठक खत्म होने के बाद पर्रिकर और राठौड़ बिना कुछ कहे एक ही गाड़ी से निकले. बैठक पर्रिकर के घर हुई थी.

Advertisement


मंत्रियों ने की अनशन खत्म करने की अपील
इससे पहले सरकार के मंत्रियों ने फौजियों से अनशन खत्म करने की अपील की थी. राठौड़ ने आज तक से बातचीत में कहा कि मोदी सरकार ने 15 महीने में अपना वादा पूरा किया. यह भारतीय सेना के प्रति हमारी भावनात्मक प्रतिबद्धता को जताता है.

राठौड़ ने कहा कि बीते 42 साल में कांग्रेस सरकार OROP नहीं दे पाई. लेकिन हमने दिया. हम सुनिश्चित करते हैं कि मोडिफिकेशन होंगे, ताकि इसे पूरी तरह लागू किया जा सके.

12 को रैली, फौजी बोले- जब से मोदी सरकार बनी, हमारे बुरे दिन
रिटायर्ड जनरल सतबीर सिंह ने कहा कि हमें हमारा हक नहीं मिला. अनशन जारी रहेगा. 12 सितंबर को रैली भी करेंगे. वहीं, कर्नल पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि PM मोदी विदेश दौरों पर व्यस्त रहे. उन्होंने हमसे अच्छे दिनों का वादा किया था. लेकिन जब से मोदी सरकार बनी हमारे बुरे दिन शुरू हो गए. उन्होंने कहा कि वादा पूरा नहीं कर सकते तो गद्दी छोड़ें और घर जाएं.

70% फौजी स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले लेते हैं, उनका क्या होगा
हवलदार मेजर सिंह ने कहा कि 70 फीसदी फौजी स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले लेते हैं. उनका क्या होगा. कोई वादा पूरा नहीं किया गया.

Advertisement

नायडू बोले- पीएम ने लिया पर्सनल इंट्रेस्ट
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने भी पूर्व सैनिकों से अनशन खत्म करने की अपील कर सरकार से बातचीत करने के लिए बुलाया है. नायडू ने कहा कि वन रैंक, वन पेंशन का मसला पूरी तरह हल हो चुका है. अब सैनिकों को अनशन खत्म कर सरकार से बातचीत करनी चाहिए.

कांग्रेस पर पलटवार
नायडू ने कांग्रेस पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हर चीज के लिए सरकार की आलोचना करना कांग्रेस की फितरत है. वे यह भूल जाते हैं कि जब वे खुद सत्ता में थे तो अपनी जिम्मेदारी पूरी करने नहीं कर पाए थे. 10 साल सरकार में रहना कम वक्त नहीं होता. वे सिर्फ घोषणाएं करते रहे.

कांग्रेस ने कहा- ये सरकार गुमराह कर रही है

Advertisement
Advertisement