scorecardresearch
 

भरोसा नहीं टूटने देगी मोदी सरकार: राजनाथ

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने OROP का जिक्र किए बिना कहा कि लोगों का भरोसा टूटने नहीं दिया जाएगा. फिर सवाल करने पर कहा कि यदि OROP में कोई खामी रह गई है तो सरकार इस पर विचार करेगी.

Advertisement
X

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने OROP का जिक्र किए बिना कहा कि लोगों का भरोसा टूटने नहीं दिया जाएगा. फिर सवाल करने पर कहा कि यदि OROP में कोई खामी रह गई है तो सरकार इस पर विचार करेगी. वह विभिन्न पेशेवरों को संबोधित कर रहे थे.

Advertisement

राजनाथ ने कहा, ‘कई लोगों का कहना है 15 महीने गुजर गए, पर जमीनी स्तर पर बदलाव नहीं दिख रहा. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि सरकार और प्रधानमंत्री जिस तरह से काम कर रहे हैं, मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि आपका भरोसा नहीं टूटेगा.’

कांग्रेस पर निशाना
सिंह ने कहा, ‘हमें थोड़ा समय दें. कुछ समय बाद लोगों को इस सरकार की ओर से किए जा रहे अच्छे कामों के नतीजे दिखेंगे। UPA सरकार के 10 साल के शासन के दौरान देश की हालत बहुत बुरी थी. हमारी मंशा अच्छी है. हमने पारदर्शी आर्थिक नीति से क्रोनी कैपिटलिज्म को खत्म किया.’

महंगाई को बताया काबू में
प्याज और दालों की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन राजनाथ ने दावा किया कि महंगाई काबू में है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख बढ़ी है. सरकार आय की असमानता को खत्म करना चाहती है इसलिए 18 करोड़ परिवारों के बैंक खाते खुलवाए हैं.

Advertisement

वसुंधरा बोलीं- राजस्थान में खुशी की लहर
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि पूरे राज्य में खुशी की लहर है. हम पीएम को बधाई देते हैं.

Advertisement
Advertisement