वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी भी वन रैंक, वन पेंशन की मांग कर रहे पूर्व सैनिकों के साथ आ गए. जेठमलानी सोमवार को जंतर-जंतर पहुंचे, जहां पूर्व सैनिक अनशन पर बैठे हैं. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर तीखा प्रहार किया.
जेठमलानी ने पूर्व सैनिकों से कहा कि वित्त मंत्री आपके दुश्मन हैं, पूरे देश के दुश्मन हैं. वे चाहें तो मेरे खिलाफ कोर्ट केस कर सकते हैं.
Ram Jethmalani: Finance Minister is your enemy and the enemy of the nation. They might go to court against me. pic.twitter.com/AV4j56fKbK
— ANI (@ANI_news) August 31, 2015
मोदी ने सपना
तोड़ दिया
जेठमलानी ने कहा कि मोदी ने मेरा सपना तोड़ दिया. मैं BJP का संस्थापक सदस्यों में था,
लेकिन BJP से ही निकाला गया. मैं यहां आया था ताकि लोगों ने जो प्यार मुझे दिया है, वो लौटा सकूं. ठीक
है, मगर देश के साथ मेरी वफादारी कम नहीं हो सकती.
नेताओं ने देश को नीचा दिखाया
वन रैंक,
वन पेंशन की मांग पूरी न करने पर जेठमलानी ने कहा कि नेताओं ने देश को नीचा दिखाया है. मुझे शर्म आती
है कि मैं भी एक नेता हूं. लेकिन मैं उन नेताओं में से नहीं जो अपने दोस्तों और देश के लोगों को ही भूल
जाते हैं.