वन रैंक वन पेंशन (OROP) को लेकर देश भर में पूर्व सैनिकों का गुस्सा झेल रही मोदी सरकार की मुसीबत उन्हीं के एक मंत्री की बेटी ने और बढ़ा दी है. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह की बेटी मृणालिनी रविवार को जंतर मंतर पर पूर्व सैनिकों के प्रदर्शन में शामिल हुईं.
आर्मी ऑफिसर की पत्नी हैं मृणालिनी
मृणालिनी के पति भी आर्मी ऑफिसर हैं. उन्होंने कहा, ‘यह एक मकसद है और यह मामला कई सालों से लंबित है. मैं यहां एक पूर्व सैन्यकर्मी की बेटी के तौर पर उनके समर्थन में आई हूं जिन्होंने देश की सेवा की लेकिन अब वे अपने अधिकार के लिए दो महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.’
पिता से नहीं ली प्रदर्शन में शामिल होने की इजाजत
यह पूछे जाने पर क्या उन्हें उनके पिता और मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री ने इस प्रदर्शन में शामिल होने की अनुमति दी है तो मृणालिनी ने कहा, ‘मैंने उनसे इजाजत नहीं मांगी और न ही मुझे उनकी इजाजत की जरूरत है. मैं सीधे हिसार से यहां आई हूं क्योंकि मैं इस मकसद को महसूस करती हूं. कुछ सालों के बाद मैं भी एक पूर्व सैन्यकर्मी की पत्नी हो जाऊंगी.’
'PM मोदी पर पूरा भरोसा'
मृणालिनी ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है, जिन्होंने वन रैंक वन पेंशन का वादा किया है.