scorecardresearch
 

नासिकः यौन उत्पीड़न मामले में अनाथालय कर्मचारी पुलिस रिमांड में

जय आनंद अनाथाश्रम की छह से 14 साल उम्र की 34 लड़कियों का कथित उत्पीड़न करने को लेकर सोमवार को गिरफ्तार किये गये इसके चार कर्मचारियों को 30 मार्च तक के लिए पुलिस की हिरासत में सौंप दिया गया है.

Advertisement
X
रेप लोगो
रेप लोगो

जय आनंद अनाथाश्रम की छह से 14 साल उम्र की 34 लड़कियों का कथित उत्पीड़न करने को लेकर सोमवार को गिरफ्तार किये गये इसके चार कर्मचारियों को 30 मार्च तक के लिए पुलिस की हिरासत में सौंप दिया गया है.

Advertisement

पुलिस ने बुधवार को बताया कि अनाथाश्रम के इन चारों कर्मचारियों को मंगलवार को को अदालत में पेश किया गया था. इस अनाथाश्रम को जय कालिका माता एजुकेशन ट्रस्ट संचालित करता है.

पुलिस ने बताया कि लड़कियों की लिखित शिकायत के बाद एक बाल कल्याण समिति की टीम ने अनाथाश्रम का दौरा किया और वहां लड़कियों का उत्पीड़न होता पाया. सभी लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए नासिक सदर अस्पताल भेजा गया है.

अनाथाश्रम के गिरफ्तार कर्मचारियों के नाम भाउसाहेब थोराट, संतोष थोराट, जगन्नाथ भालेराव और हरीश पाटिल हैं. जिला महिला बाल विकास अधिकारी दिलीप हिवराले ने आश्रम में लड़कियों का यौन शोषण किये जाने की एक शिकायत दर्ज कराई है.

गौरतलब है कि सोमवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की महिला शाखा ने अनाथाश्रम कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए समाज कल्याण अधिकारियों का घेराव किया था.

Advertisement
Advertisement