दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का बेटा एक मिसाइल हमले में मारा गया है.
अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया
अमेरिका की एक रेडियो बेबसाइट के मुताबिक ओसामा का तीसरा बेटा साद-बिन-लादेन फाटा में हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया है. पाक में अल-कायदा का सारा कामकाज ओसामा का तीसरा बेटा साद-बिन-लादेन ही संभालता था. साद-बिन-लादेन के मारे जाने से अल-कायदा को बड़ा झटका लगा है.