ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनिजाद ने कहा कि अलकायदा सुप्रीमो ओसामा बिन लादेन ईरान में नहीं छिपा है बल्कि अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन डीसी में है और वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यु बुश का साझेदार रह चुका है.
एक साक्षात्कार में अहमदीनिजाद से जब इन रिपोर्टों पर पूछा गया कि ओसामा कई साल से ईरान में छिपा है तो उन्होंने कहा, ‘आप आश्वस्त रहें कि वह वाशिंगटन में है. मैं समझता हूं कि उसके वहां होने की बहुत संभावना है.’ ईरानी राष्ट्रपति की यह तीखी टिप्पणी उस समय आई जब उनसे नए डाक्युमेंटरी ‘फेदर्ड कोकेन’ के इन दावों के बारे में टिप्पणी करने को कहा गया कि अलकायदा नेता कई साल से मजे से तेहरान में रह रहा है.
सवाल पर अहमदीनिजाद मुस्कराए, फिर कहा, ‘आपके सवाल हंसी उड़ाए जाने लायक हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमारा रुख बिल्कुल साफ है. कुछ पत्रकारों ने कहा कि ओसामा ईरान में है. इन लफ्जों की कोई कानूनी अहमियत नहीं. अफगानिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ हमारा रुख साफ है.’ उन्होंने कहा, ‘वह बुश का पूर्व पार्टनर था. पुराने वक्तों में वे साथी थे. आप जानते हैं. वे तेल के कारोबार में साथ थे. वे साथ में काम करते थे.’