ससुर की तबाही तो बहुत देखी अब दामाद है तैयार कहर बरपाने के लिए. हम बात कर रहे हैं ओसामा बिन लादेन की. दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी का दामाद अब तबाही मचाने के लिए निकल पड़ा है.
इंटरपोल की नई चेतावनी ने दुनिया भर की पुलिस को आतंक के इस नए खतरे से खबरदार किया है. इंटरपोल के नए एलर्ट में सिर्फ अबो अल खैर है ही नहीं जो बन सकता है खतरा, बल्कि उसके साथ है आतंकवादियों की एक पूरी पलटन.
ये लिस्ट है 85 लोगों की जिसमें शामिल हैं एक से बढ़कर एक खूंखार आतंकवादी, लेकिन उन सबकी कमान ओसामा के दामाद अबो अल खैर के हाथों में ही है.