किसी जमाने में पहलवानी का शौक रखने वाले समाजवार्दी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव लोकसभा चुनाव के दंगल में यूपी से अकेले 60 सांसद जितवाना चाहते हैं.
लोकसभा चुनाव में समाजवार्दी पार्टी अपनी विरोधी बीएसपी, कांग्रेस और बीजेपी को धूल चटाकर 60 सीटें जीतने का हसरत रखती है. यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में सपा ने 22 सीटें जीती थी.
मुलायम ने शनिवार को लखनऊ में पार्टी के विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों की मीटिंग के बाद फरमान सुनाने वाले अंदाज में कहा कि नेताओं को अपने क्षेत्रों में जाकर काम करना चाहिए क्योंकि हमारा लक्ष्य राज्य में 60 सीटें जीतने का है.
उन्होंनें कहा कि अपने इलाके के अधिकारियों को भी काम करने के लिए कहिए और जो अधिकारी काम नहीं करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले मुलायम कई बार तीसरे मोर्चे का जिक्र कर चुके हैं, यदि मुलायम की पार्टी 60 सीट जीतती है तो वह तीसरे मोर्चे का गणित बिठाकर पीएम पद हथियाना चाहेंगे.