थल सेना ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के लिए पूरा तंत्र मुस्तैद है. जम्मू में 16वें कोर के जनरल कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल के. एच. सिंह ने कहा कि सेना के जवान सीमा पार से घुसपैठ की हर कोशिश को नाकाम करने के लिए तैनात हैं.
पाकिस्तान कर रहा है समर्थन
लेफ्टिनेंट जनरल के. एच. सिंह ने कहा कि घुसपैठ की कोशिशों में बढ़ोत्तरी चिंता की बात नहीं है बल्कि पाकिस्तानी सेना की ओर से इस तरह के प्रयासों को समर्थन मिलना चिंता का विषय है.
आईएसआईएस को पनपने नहीं देंगे
घाटी में आईएसआईएस की मौजूदगी संबंधी सवाल पर लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि इस तरह के कोई निशान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सेना अन्य सभी एजेंसियों के साथ मिलकर इस तरह के तत्वों की मौजूदगी ना हो ये सुनिश्चित करने के लिए काम करेगी.
हाल में सामने आई है घुसपैठ की कोशिश
गौरतलब है कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से पाकिस्तान की ओर से कई बार गोलीबारी का मामला सामने आया है. सीजफायर उल्लंघन के इन मामलों को सीमा पार से घुसपैठ को अंजाम देने की कोशिशों के रूप में देखा जाता है.