scorecardresearch
 

BJP के स्थापना दिवस पर अमित शाह बोले- अगले 25 साल पंचायत से पार्लियामेंट तक करना है राज

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा  कि उनके हर आंदोलन का कारण राष्ट्रवाद रहा है, यही वजह है कि पार्टी की पहचान राष्ट्रवादी पार्टी की बनी है.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थापना दिवस पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आज पार्टी जिस मुकाम पर है वह तीन दशक तक लगातार पार्टी के कार्यकर्ताओं के योगदान का फल है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से कहा कि इतनी मेहनत करिए कि अगले 25 सालों में पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक पार्टी का राज हो.

शाह ने कहा , '11 लोगों से शुरू हुई पार्टी आज 11 करोड़ तक पहुंच गई है. अब तक हमें आगे बढ़ने से रोकने के लिए हम पर जो दमन हुआ है, उसे रोकने के प्रयास में हमारे जो कार्यकर्ता शहीद हुए हैं उनकों प्रणाम. तीन पीढ़ियों ने बीजेपी को पूरा जीवन दिया जिसकी बदौलत पार्टी आज यहां है.'

'हमारा हर आंदोलन राष्ट्रवाद के लिए'
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, हमारे हर आंदोलन का कारण राष्ट्रवाद रहा है, यही वजह है कि पार्टी की पहचान राष्ट्रवादी पार्टी की बनी है. इस पहचान को आगे ले जाने की जिम्मेदारी हमारी है.

Advertisement

अमित शाह के भाषण की मुख्य बातें-
- बीजेपी को ऐसी मजबूत पार्टी बनाइए कि 25 सालों में पंचायत से पार्लियामेंट तक करना है राज.
- जब पार्टी सत्ता में आती है तो आलस आ जाता है, लेकिन हमें रुकना नहीं है, गरीबों तक सरकार की योजनाएं ले जानी हैं.
- संगठन का दायित्व लोगों और सरकार के बीच कड़ी का होता है.
- हम राजनीति में निश्चित लक्ष्य से आए हैं. भारत माता को विश्व गुरु बनाएं और इस पहचान को ना खोएं.
- बीजेपी चतुराई नहीं चरित्र का राजनीति में विश्वास करती है.
- दीनदयाल उपाध्याय की नीतियों का केंद्र बिंदु इस सरकार का केंद्र बिंदु है.
- 11 करोड़ सदस्य बनाना बड़ा बात है, लेकिन इससे बड़ी बात है 11 करोड़ कार्यकर्ता बनाना.
- कार्यकर्ता पार्टी के सिद्धांतों पर आगे बढ़ने का संकल्प दें.

Advertisement
Advertisement