बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि हम इंसानियत की राजनीति करना चाहते हैं और हम सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि देश बनाने के लिए राजनीति कर रहे हैं.
राजनाथ सिंह एक निजी टीवी चैनल की ओर से ‘अल्पसंख्यक समाज के समक्ष चुनौतियां’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमें अछूत कहा जाता है, हम लोगों के दिलों को छूना चाहते हैं, हम सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि देश बनाने के लिए राजनीति कर रहे हैं.
सिंह ने कहा कि हम एक मजहब को लेकर देश नहीं बनाना चाहते बल्कि सभी मजहब और धर्मों को लेकर देश बनाना चाहते हैं. देश बिना दिल जीते नहीं बन सकता, हम लोगों के दिलों को जीतना चाहते हैं. प्यार, मुहब्बत और विश्वास जीतने से ही दिल जीता जा सकता है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हम लोगों को नफरत करने वाला कहा जाता है, हम जातपात और मजहब की राजनीति नहीं करते केवल भारत ही है जहां सारे मजहब के लोग रहते हैं.
उन्होंने अल्पसंख्यकों की चुनौतियों का समाधान करने के लिए अपनी ओर से प्रयास करने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि यदि भाजपानीत राज्यों में आप लोगों (अल्पसंख्यकों) की समस्याएं हों तो मुझे बतायें, मैं उन्हें हर हाल में समाधान करने का प्रयास करूंगा.