scorecardresearch
 

दिल्‍ली में डेंगू व स्‍वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ा

दिल्ली में डेंगू और स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियां दिनोंदिन विकराल रूप लेती जा रही हैं. शुक्रवार को राजधानी में डेंगू के 26 नए मामले सामने आए. इन्हें मिलाकर राजधानी में डेंगू के कुल मामले बढ़कर 248 हो गए हैं.

Advertisement
X

दिल्ली में डेंगू और स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियां दिनोंदिन विकराल रूप लेती जा रही हैं. शुक्रवार को राजधानी में डेंगू के 26 नए मामले सामने आए. इन्हें मिलाकर राजधानी में डेंगू के कुल मामले बढ़कर 248 हो गए हैं.

Advertisement

दूसरी ओर स्वाइन फ्लू के 41 नए मामले मिले हैं. स्वाइन फ्लू से दिल्ली में 20 लोगों की मौत हो चुकी हैं और अब तक 501 लोग बीमार हो चुके हैं. डेंगू का सबसे ज्यादा असर ईस्ट और साउथ दिल्ली में देखने को मिल रहा है, इसीलिए ईस्ट और साउथ दिल्ली के एक-एक अस्पताल में 24 घंटे प्लेटेलेट्स का इंतजाम किया जा रहा है.

डेंगू तेजी से फैल रहा है, इसलिए दिल्ली सरकार ने लोगों को डेंगू की रोकथाम के बारे में जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन शुरू करने का फैसला किया है. शुरू में यह हेल्पलाइन सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक काम करेगी.

Advertisement
Advertisement