दिल्ली में गैंगरेप की जघन्य वारदात के बाद विरोध जताने के लिए देशभर में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. दिल्ली में इंडिया गेट समेत कई स्थानों पर लोग एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
अपराधियों को जल्द सजा देने की मांग
इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग अपने हाथों में तरह-तरह के पोस्टर व बैनर लिए हुए हैं, जिसमें अपराधियों को जल्द-से-जल्द सजा देने की मांग की गई है. कई पोस्टरों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ गुस्से का इजहार किया गया. काफी संख्या में लोग पीडि़त लड़की व उसके साथी के प्रति संवेदना जताते हुए इनके स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं.
पीडि़ता की हालत अभी भी नाजुक
इस बीच, राजधानी के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती पीडि़त लड़की का एक और ऑपरेशन किया गया. उनकी हालत अभी भी बेहद नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टर इन्फेक्शन रोकने की कोशिशों में जुटे हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सफदरजंग अस्पताल जाकर पीडि़त लड़की से मुलाकात की है. लड़की ने अपना लिखित बयान दर्ज करवा दिया है.
उबल रहा है पूरा देश
बहरहाल, पूरा देश इस वक्त गैंगरेप जैसे गंभीर अपराध के खिलाफ गुस्से से उबल रहा है. पटना हो, कानपुर हो या जम्मू, हर जगह आक्रोश की चिनगारी सुलगती दिख रही है. हर कोई पीडितों के लिए जल्द-से-जल्द न्याय चाहता है, वह भी बिना वक्त गंवाए.