scorecardresearch
 

गिनीज रिकॉर्ड के लिए सवा लाख लोगों ने एक साथ गाया राष्ट्रगान

नवाबों के शहर कहे जाने वाले लखनऊ में सोमवार को सवा लाख से ज्यादा लोगों ने एक साथ राष्ट्रगान (जन गण मन) गाया. लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में इसका आयोजन किया गया था.

Advertisement
X

नवाबों के शहर कहे जाने वाले लखनऊ में सोमवार को सवा लाख से ज्यादा लोगों ने एक साथ राष्ट्रगान (जन गण मन) गाया. लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में इसका आयोजन किया गया था. सहारा इंडिया ने एक स्थान पर सबसे अधिक लोगों के राष्ट्रगान में शामिल होने का विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए यह आयोजन किया था.

Advertisement

निर्धारित समय प्रात: दस बजे राष्ट्रगान गाया गया. 'जन गण मन' से रमाबाई अंबेडकर स्थल के आसपास का इलाका गूंज उठा.

आयोजक निजी संस्थान का दावा है कि लखनऊ के अलावा कई अन्य जिलों से उनके समूह से जुड़े करीब 1 लाख 20 हजार कार्यकर्ता राष्ट्रगान में शामिल हुए. कार्यक्रम में सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय सहारा भी मौजूद थे.

राष्ट्रगान में एक साथ सबसे अधिक लोगों के इकट्ठा होने का विश्व रिकॉर्ड (43,813) अभी पाकिस्तान के नाम है.

Advertisement
Advertisement