सीबीएसई की इस वर्ष की कक्षा दस की परीक्षा में 12 लाख से अधिक तथा कक्षा 12 की परीक्षा में करीब 10 लाख छात्र बैठेंगे. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होंगी.
सीबीएसई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि कुल मिलाकर 1259202 छात्र कक्षा दस की परीक्षा में बैठेंगे. यह गत वर्ष की तुलना में 6.70 प्रतिशत अधिक है.
बयान में कहा गया है कि इसी प्रकार 942035 छात्र कक्षा 12 की परीक्षा में सम्मिलत होंगे जो कि गत वर्ष की तुलना में 15.51 प्रतिशत है. कक्षा 12 की परीक्षा भी एक मार्च को शुरू होगी.
इस वर्ष सीबीएसई ने वर्ष 2013 में कक्षा दस और कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए ‘आनलाइन रोल नम्बर अनुसार’ सूची जारी करने के लिए विद्यालयों को सुविधा प्रदान की है.
विद्यालय इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले अपने नियमित छात्रों के लिए आनलाइन प्रवेश पत्र भी जारी कर सकते हैं.