scorecardresearch
 

एयर इंडिया ड्रीमलाइन बेड़े के 20 से अधिक पायलट देंगे इस्तीफा!

एयर इंडिया ड्रीमलाइनर के 20 से अधिक पायलट सार्वजनिक क्षेत्र की इस विमानन कंपनी को छोड़ने की योजना बना रहे हैं. इनमें से कई निजी विमानन कंपनियों में जाने को इच्छुक हैं, जहां सेवा शर्तें बेहतर हैं.

Advertisement
X
कई पायलट पहले ही दे चुके हैं नोटिस
कई पायलट पहले ही दे चुके हैं नोटिस

एयर इंडिया ड्रीमलाइनर के 20 से अधिक पायलट सार्वजनिक क्षेत्र की इस विमानन कंपनी को छोड़ने की योजना बना रहे हैं. इनमें से कई निजी विमानन कंपनियों में जाने को इच्छुक हैं, जहां सेवा शर्तें बेहतर हैं.

Advertisement

यह मुद्दा ऐसे समय सामने आया है जब पायलटों के पलायन को रोकने पर विचार किया जा रहा है और एयर इंडिया पांच साल के भीतर पायलट के छोड़ने पर प्रशिक्षण लागत वसूलने के लिए पहले ही व्यवस्था कर चुकी है. एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ड्रीमलाइनर बेड़े के 20 से अधिक पायलटों ने नौकरी छोड़ने के बारे में इरादा जताया है और उनमें से कुछ पहले ही नोटिस दे चुके हैं.

अभी स्वीकार नहीं किया गया है नोटिस
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि एयर इंडिया ने पायलटों के नोटिसों को अब तक स्वीकार नहीं किया है. कई पायलट निजी विमानन कंपनी से जुड़ने पर विचार कर रहे हैं, जहां सेवा शर्ते बेहतर हैं.

एयर इंडिया के पास फिलहाल 21 ड्रीमलाइनर हैं और उसने अब तक 250 पायलटों को प्रशिक्षित किया है ताकि वे इन विमानों का परिचालन कर सके. एयर इंडिया उन प्रत्येक पायलट के प्रशिक्षण पर 25 से 60 लाख रपये खर्च करती है जो 787-8 विमानों का परिचालन करते हैं.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement