scorecardresearch
 

20 हजार भारतीयों का सपना न्‍यारा, मंगल पर घर बने प्‍यारा

भारत दुनिया के उन देशों की सूची में दूसरे स्थान पर है, जहां के लोग मंगल पर बसने की इच्छा रखते हैं. ‘मार्स वन’ नामक संगठन ने 2023 में मंगल ग्रह पर इंसानों को बसाने की योजना बनाई है. इस प्रक्रिया में लोगों को चुना जा रहा है.

Advertisement
X

भारत दुनिया के उन देशों की सूची में दूसरे स्थान पर है, जहां के लोग मंगल पर बसने की इच्छा रखते हैं. ‘मार्स वन’ नामक संगठन ने 2023 में मंगल ग्रह पर इंसानों को बसाने की योजना बनाई है. इस प्रक्रिया में लोगों को चुना जा रहा है.

Advertisement

मार्स वन संगठन ने एक बयान में कहा कि मौजूदा तकनीकों के आधार पर मंगल पर बसना संभव है. दुनिया भर से 2,02,586 लोगों ने मंगल पर जाने और रहने की इच्छा जताई है. इसमें भारत के 20,747 लोग हैं. अमेरिका के सबसे ज्‍यादा 47,654 लोग मंगल पर बसने की ख्वाहिश रखते हैं.

Advertisement
Advertisement