उत्तर प्रदेश में बड़ा खाद्यान घोटाला हुआ है. गरीबों को पीडीएस सिस्टम के जरिए बांटा जाने वाला अनाज अवैध तरीके से सीमापार भेज दिया गया. अब हाईकोर्ट ने इसकी सीबीआई से जांच के आदेश दिए हैं.
गरीबों का अनाज बना घोटालेबाजों का निवाला. जो अनाज पीडीएस के जरिए गरीबों में बांटने के लिए भेजा गया था उसे घोटालेबाजों ने बांग्लादेश और नेपाल में बेच दिया. जो अनाज फूड फॉर वर्क के तहत गरीबों का पेट भरने के लिए था उसे उत्तर प्रदेश के नेता, बाबू मिलकर गटक गए.
गरीबों के निवाले का यह घोटाला करीब 3000 करोड़ का है. 2003 से 2007 के बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों से हजारों टन सरकारी अनाज अवैध तरीके से बांग्लादेश और नेपाल भेजे गए. अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले की सीबीआई से जांच के आदेश दिए हैं.
कभी बाबूओं, नेताओं और कारोबारियों की तिकड़ी गरीबों का हजारों टन अनाज सालों तक उड़ाती रहती है और किसी को भनक तक नहीं लगती. तो कभी अनाज से भरे गोदाम के गोदाम सड़ जाते हैं और किसी को फिक्र नहीं होती. अब आप भी समझ रहे होंगे कि इस मुल्क में आखिर गरीबों की हालत कभी क्यों नहीं सुधरती.