scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी पर BJP में 'मिडनाइट ड्रामा', पर आज होकर रहेगा नाम का ऐलान

बीजेपी की ओर से पीएम पद का दावेदार कौन होगा, यह सस्‍पेंस अब जल्‍द ही खत्‍म होने जा रहा है. इस अहम पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का ऐलान लगभग तय हो गया है.

Advertisement
X
आज होगा मोदी के नाम का ऐलान
आज होगा मोदी के नाम का ऐलान

बीजेपी की ओर से पीएम पद का दावेदार कौन होगा, यह सस्‍पेंस अब जल्‍द ही खत्‍म होने जा रहा है. इस अहम पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का ऐलान लगभग तय हो गया है.

Advertisement

बीजेपी संसदीय दल की अहम बैठक शुक्रवार शाम 5 बजे होने जा रही है. इस बैठक में पीएम उम्‍मीदवार के तौर पर औपचारिक रूप से नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लगने वाली है. जानकारी के मुताबिक, बोर्ड के ज्‍यादातर सदस्‍य मोदी की दावेदारी के पक्ष में हैं.

मोदी के नाम पर पार्टी में गुरुवार देर रात तक माथापच्‍ची होती रही. लालकृष्‍ण आडवाणी को मनाए जाने का सिलसिला चलता रहा, उधर पार्टी अध्‍यक्ष राजनाथ मीटिंग की रणनीति को लेकर बैठक करते रहे. कुल मिलाकर सभी संकेत मोदी के पक्ष में ही नजर आ रहे हैं. आपको बताते हैं, गुरुवार को मोदी के मुद्दे पर चला मिडनाइट ड्रामा.

रात 10:15 बजे: मीटिंग हुई तय
अचानक खबर आई कि मोदी पर फैसला लेने के लिए बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने संसदीय बोर्ड की मीटिंग बुला ली है.

रात 10:30 बजे: सुषमा ने की अंबाला यात्रा रद्द
बीजेपी की बेहद अहम बैठक बुलाई गई थी. लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज को अंबाला जाना था. उन्होंने बिनादेरी किए अपनी अंबाला यात्रा रद्द कर दी.

Advertisement

रात 11 बजे: आडवाणी आवास पहुंचे गडकरी
बीजेपी में कयासों का बाजार और गरम हो गया, जब नागपुर से दिल्ली पहुंचे नितिन गडकरी सीधे आडवाणी के घर पहुंच गए. संघ ने आडवाणी को मनाने का जिम्मा गडकरी को ही दिया है. करीब पौने दो घंटे तक आडवाणी के घर मंथन चलता रहा. इस मुलाकात में क्या बात हुई, यह तो नहीं पता चला लेकिन इतना तो तय है कि मोदी के लिए आडवाणी पर दबाव जारी है.

रात 11 बजे: रामलाल-अनंत राजनाथ से मिले
बीजेपी में आधी रात की कहानी जारी थी. एक तरफ आडवाणी को मनाने की कवायद चल रही थी, दूसरी तरफ राजनाथ बना रहे थे संसदीय बोर्ड की मीटिंग की रणनीति. पार्टी के दो अहम महासचिवों रामलाल और अनंत कुमार के साथ रात 11 बजे हो रही थी मंत्रणा.

आधी रात की इस उथल-पुथल में भी संकेत बिल्कुल साफ थे कि अब चाहे जो भी हो, बीजेपी का एजेंडा मोदी नाम केवलम है. यानी आडवाणी मानें तो अच्छा, न मानें, तब भी ऐलान तो होकर रहेगा.

Advertisement
Advertisement