महाराष्ट्र और हरियाणा में इस विधानसभा चुनाव में जहां बीजेपी की आंधी में बड़ी-बड़ी पार्टियां उड़ गईं, वहीं एक पार्टी ऐसी भी है, जिसने महाराष्ट्र में पहली बार दो सीटें जीतकर अपना खाता खोला है. ओवैसी ने फिर उगला मोदी के खिलाफ जहर, सामने आया वीडियो
हैदराबाद की मजलिस-ए-इत्तहादुल मुसलिमीन (MIM) ने पहली बार हैदराबाद से बाहर महाराष्ट्र में दो सीटों पर जीत दर्ज कर अपना खाता खोला है. पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी भी इस शुरुआत से गदगद है. पार्टी ने महाराष्ट्र की भायखला और औरंगाबाद सेंट्रल से जीत दर्ज की है, वहीं औरंगाबाद ईस्ट से पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल गफ्फार कादरी बेहद कम अंतर से हारे हैं.
भायखला में MIM के उम्मीदवार वारिस यूसुफ पठान ने बीजेपी के मधुकर चव्हाण को हराया. वहीं औरंगाबाद सेंट्रल में MIM के उम्मीदवार इम्तियाज जलील ने अखिल भारतीय सेना की गीता गवली को हराया. आपको बता दें कि गीता गवली मशहूर डॉन अरुण गवली की पत्नी हैं.
MIM इस शुरुआत से गदगद है. पार्टी के एक नेता का कहना है कि कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से ही ये जीत हो पाई है. पार्टी के लिए ये एक अच्छी शुरुआत है और इसके बाद पार्टी अन्य राज्यों में भी पार्टी के प्रचार-प्रसार का काम शुरू करेगी.