हमेशा से अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं.
इस बार औवेसी ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को बेवड़ा कहकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. मुंबई में चुनाव प्रचार के दौरान असद्दुदीन ओवैसी ने भाषण के दौरान फिल्म अभिनेता सलमान खान पर निशाना साधते हुए सलमान को बेवड़ा कह दिया.
असद्दुदीन ओवैसी अपने पार्टी के उम्मीदवार के चुनाव प्रचार के लिए मुम्बई में पहुंचे थे जहां उन्होंने सीधे तौर पर न सही लेकिन बातों ही बातों में कहा कि 'किसी शख्स ने शराब पीकर फुटपाथ पर गाड़ी चढ़ा दी. जिसमें एक मासूम की जान चली गई और अब उन्हें ये महसूस हुआ कि गाड़ी वह नहीं चला रहे थे और उन्होंने एक गरीब (उनका ड्राईवर) बेचारे को फंसा दिया.
ओवैसी ने ये बात महाराष्ट्र में गोमांस बैन के दौरान कही कि अगर गोमांस बैन किया तो शराब बंद क्यों नही की गई. अगर शराब बंद करते तो कई रोड एक्सिडेंट नही होते, कई घर बर्बाद होने से बच जाते.' गौमांस पर राजनीति गरमाई हुई है.